जगदलपुर। शहर के पथरागुड़ा माता मंदिर के पास इंद्रावती नदी में आज सुबह एक 20 वर्षीय युवती का शव कोतवाली टीम के साथ ही जिले की बाढ़ बचाव दल ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि पथरागुड़ा निवासी कुमारी लक्ष्मी गुप्ता जो मानसिक रूप से विछिप्त थी। जो अक्सर नदी की ओर जाया करती थी। रोज़ की तरह आज भी सुबह 05 बजे वह घर से निकली थी।


इस दौरान काफ़ी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, जिसके बाद नदी में युवती की चप्पल देख परिजनों ने आशंका के रूप में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी एमन साहू व नगर सेना सेनानी एस.के.मार्बल एसडीआरएफ की टीम व जिले की बाढ़ बचाव दल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहाँ 02 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढकर बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!