आरपियों से कुल 23 हजार से अधिक नगद बरामद
जगदलपुर। नवपदस्थ पुलिस कप्तान जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन पर बस्तर पुलिस एक्शन मोड़ पर काम कर रही है। इस कड़ी में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर सटोरिये और जुआरियों पर कार्रवाई की है। दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि धरमपुरा क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली ‘एमन साहू’ के नेतृत्व में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान 04 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। आरोपियों ने पूछताछ पर अपना नाम मोहन बघेल, कपुर बघेल, अयाज खान एवं समीर खान होना बताया। जिनसे 15,500 रूपये नगद, 04 नग मोबाईल, 03 नग मोटर सायकल एवं ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया।
वहीं थाना बोधघाट को भी सूचना प्राप्त हुई थी कि बोधघाट चौक एवं नयामुण्डा क्षेत्र में सटोरियों द्वारा लोगों से पैसे लेकर सट्टे का खेल खेलाया जा रहा है। जिसके बाद शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गयी। दर्शित स्थल नयामुण्डा में घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम टंकोराम कश्यप निवासी नयामुण्डा होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर सट्टा-पट्टी एवं 4,000 रूपये बरामद किये गये। साथ ही बोधघाट चौक में भी सट्टा खेलाने की सूचना पर कार्यवाही कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी का नाम विजय प्रेमचंदानी, निवासी शांति नगर होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर सट्टा-पट्टी एवं 3,550 रूपये बरामद किये गये। बहरहाल उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञात हो कि नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ‘जितेन्द्र सिंह मीणा’ ने पदभार ग्रहण कर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिले में अपराध दर कम करने की बात कही थी। जिसके बाद से ही नशेड़ियों, जुआरियों, सटोरियों व गुंडा प्रवृत्ति के लोगों सहित छोटे-बड़े शराब तस्कर से लेकर शराब का अवैध व्यापार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है। जिससे ऐसे अपराधियों में कहीं न कहीं भय का माहौल भी बना हुआ है, जो कि बस्तर में शांति व्यवस्था कायम रखने में आवश्यक भी है।
पढ़े संबंधित खबर..
https://cgtimes.in/11733/