जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई दरभा के कार्यकर्ताओं ने 9 जुलाई को 73 वां स्थापना दिवस पौधरोपण करके मनाया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आम, नीम, जामुन आदि पौधों का रोपण किया और पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प लिया। अभाविप के गोवर्धन बघेल ने बताया कि अभाविप अपने स्थापना काल से छात्रहित समाज हित मे राष्ट्रहित मे कार्य रही है। कोरोना काल मे भी अंदरूनी इलाकों के विद्यार्थियों ने अभाविप के आव्हान पर लॉकडाउन के दौरान भी जरूरतमन्दों के लिये रक्तदान किया और जरूरतमंदों को राशन आदि उपलब्ध करवाया था।
अभाविप के सामू कर्मा ने स्थापना दिवस पर छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा वर्तमान में पर्यावरण के प्रति हमें युवा पीढ़ी को जागरूक करना है। जल-जंगल-जमीन हमारी अमूल्य धरोहर है, इसे बचाने की जवाबदारी हमारी है। स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर नगर सह मंत्री श्यामवती, रीना, बलीराम पोयाम, भीमाराम, सामो कर्मा , गोवर्धन बघेल, फूलमती, देवली, रीता समेत अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।