सकारात्मक और ऊंची सोच ही व्यक्ति को बड़ा बनाती है, छात्र अपने जीवन में इन सिद्धांतों को अपनाएं – रेखचंद जैन

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोडागुडा के हाई स्कूल में ‘मुख्यमंत्री सरस्वती साईकिल वितरण योजना’ के तहत 22 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। इसी तरह ग्राम पंचायत बिलोरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26 छात्राओं को साइकिल वितरण किया तथा दोनों ही स्कूल में सरकार द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक और ऊंची सोच ही व्यक्ति को बड़ा बनाती है, आप बच्चे भी इन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए कृत संकल्पित हैं। आप सभी बच्चे बड़ा लक्ष्य लेकर चलें और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें। हमारी सरकार नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए थिंक प्रोगाम लेकर आ रही है। इस संबंध में उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद किया तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते हुए कहा कि..
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है..
हर पल जिन्दगी का इम्तिहान होता है..
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में..
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है..

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम के मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सरपंच ग्राम पंचायत पोडागुडा सुभद्रा बघेल, रामदास बघेल, तुलाराम बघेल, पंच जगरनाथ, पंच मोसूराम, सरपंच ग्राम पंचायत बिलोरी उमन बघेल, बीरलेख बघेल, जसमिन कांत, टी पी नायडू, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, बी आर सी गरुड़ मिश्रा, सी एस सी उत्तम कुंडु, प्राचार्य बिलोरी आर डी तिवारी, भारती ठाकुर सहित शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!