पुलिस को चकमा देकर भागना पड़ा महंगा, दुकान में ऐसे घुसी कार की निकालने में लगी क्रेन, डिक्की से निकला नशे का सामान, देखें वीडियो..

जगदलपुर। बीती रात शहर से सटे आड़ावाल इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे से लगे दुकान में जा घुसी। शनिवार की देर रात हुए इस घटना में जानहानि तो नहीं हुई, पर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और दुकान का बाहरी हिस्सा भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। दरअसल नए एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा के चार्ज लेते ही सभी थानों और चौकियों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है।


इस बीच शनिवार की देर रात भी नगरनार पुलिस ओडिसा बॉडर पर चैकिंग अभियान चला रही थी, जिसे चकमा देकर भागने के चक्कर में यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ओडिसा की ओर से आ रही कार इतनी तेज रफ्तार थी कि वह हवा की तरह जगदलपुर की ओर निकल गई और आड़ावाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को कार से गांजे की बड़ी खेप मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार सवार तस्कर गांजे की इस खेप को ओडिसा से लेकर आ रहे थे। बहरहाल बोधघाट पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।


मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शनिवार की देर रात बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला जा सका। मौके से ड्राइवर व साथी फरार हो गए। कार को जब निकाला गया तो उससे 70 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस कार नंबर के आधार पर तस्कर की पहचान करने में जुटी है। बोधघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिले में आने-जाने वाले सारे रास्तों पर पुलिस की टीम नजर बनाए हुए है।


देखें वीडियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!