जगदलपुर। शहर में सरे बाजार धारदार चाकू लेकर घूमने एवं लोगों को डराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी शहर में घूम-घूम कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस टीम ने इन्हें एसबीआई चौक के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक शहर में हुल्लड़बाजी कर कार में घूम रहे हैं, जो सड़क से गुजरने वालों को डरा-धमका रहे हैं।
सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने एसबीआई चौक में उक्त गाड़ी को रोककर पूछताछ की। जिस पर उन्होंने अपना नाम जोगा सिंह डांगी, लक्की ग्वाले, राम बघेल और अवतार किशन ध्रुव होना बताया। उक्त सभी आरोपी जगदलपुर के ही हैं। तलाशी के दौरान कार से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। जिसके बाद आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।