भूपेश सरकार अन्नदाताओं को खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ, पूर्व मंत्री ‘केदार कश्यप’ के नेतृत्व में किसानों ने सहकारी समिति भानपुरी में प्रदर्शन कर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

बस्तर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप व किसानों ने सहकारी समिति भानपुरी में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता श्री कश्यप ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी होने का ढोंग रचना बंद करे और अन्नदाताओं को खाद आपूर्ति करना सुनिश्चित करे। पूरे प्रदेश की सहकारी समितियों में खाद का भंडारण व आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान हैं। प्रदेश सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आलम ये है कि विवश किसान बिचौलियों से खाद को दोगुने दाम पर खरीदने को मजबूर हैं।


श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार बड़ी चतुराई से खाद्य भंडारण व आपूर्ति में उदासीन रवैया बनाए हुए है। जिससे किसानों की उपज कम हो और मैं लेम्पस् में धान की खरीदी कम होगी। बस्तर क्षेत्र के केसरपाल, मुंडागांव व अन्य सहकारी समितियों में डीएपी, यूरिया, पोटास खाद्य नहीं होने से कृषि कार्य को छोड़कर किसान सहकारी समिति दफ्तरों के दिनों दिन चक्कर काटने मजबूर है। यूरिया और डीएपी की मात्रा मांग के अनुसार क्षेत्र को नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। किसान भाई खेती के इस सीज़न में परेशान ना हों इसलिए राज्य सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए। आज के इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, संतोष बघेल, निर्देश दीवान, विजय तिवारी, प्रवीण सांखला, उमाकांत कश्यप, भूषण गुप्ता, खुलेश्वर कश्यप, राजेश सागर, असगर खान, अशोक राव, बुधुराम बघेल, सीजर दीवान, भाजपा, भाजयुमो पदाधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!