रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। आज प्रदेश में संक्रमण की दर और गिरकर 0.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में आज 36 हजार 056 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से मात्र 297 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

प्रदेश के 20 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। शेष 08 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 2.72 प्रतिशत तक है। राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4517 है। घटते संक्रमण दर के बीच हमें और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिस तरह से आए दिन कोरोना गाइडलाइन्स की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, सोशल डिस्टेंस व मास्क संबंधी नियमों का मख़ौल उड़ाया जा रहा है। ऐसी लापरवाहियाँ कोरोना के तीसरी लहर को आमंत्रण देने समान हैं। जिसे लेकर हमें और आपको अपने आसपास के सभी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!