जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य आपदा मोचन फंड से बस्तर जिले को प्राप्त चार एंबुलेंस को विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद एवं महापौर सफीरा साहू ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चार नये एंबुलेंस में से दो एंबुलेंस महारानी अस्पताल, एक एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा एवं एक एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानगूर के लिए रवाना की गई। इससे पहले नये एंबुलेंस का विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारी सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर के स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए सदैव सजग हैं तथा इसी कड़ी में उन्होंने आपदा मोचन फंड से चार नये एंबुलेंस प्रदान की है। वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण काल में इन नये एंबुलेंस के आने से लोगो को बहुत ही सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद, महापौर सफीरा साहू, पार्षद नेहा ध्रुव, पार्षद बी ललिता राव, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ,अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ. राजन, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी मैत्री, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पी डी बस्तिया, डीपीएम अखिलेश शर्मा उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!