परपा पुलिस ने किया शातिर मोटरसायकल चोर को गिरफ्तार, कंगोली से चुराई हुई वाहन बरामद

जगदलपुर। मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर चोर को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में थाना परपा अन्तर्गत कंगोली से मोटर सायकल चोरी के संबंध में धारा 379 भादवि. का रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। उक्त टीम के द्वारा आज संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम यशवंत उर्फ बिट्टू यादव निवासी गांधी नगर वार्ड होना बताया। जिसने कंगोली क्षेत्र से वाहन क्र.- सीजी-17-ई-7145 को चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। वहीं आरोपी यशवंत के कब्जे से उक्त मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया है। आरोपी यशवंत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!