जगदलपुर। शहर की कोतवाली पुलिस ने गरियाबंद से मोटर सायकल चोरी कर फरार आरोपी को चोरी के मोटर सायकल सहित धर दबोचा है। थाना कोतवाली अन्तर्गत सूचना प्राप्त हई थी कि किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम का गठित कर दंतेश्वरी मंदिर के पास में 01 संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर अपना नाम गोविन्द कश्यप निवासी गरियाबंद होना बताया।
जिसने गरियाबंद क्षेत्र से वाहन क्र.- सीजी-23-के -2548 को चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है एवं घटना पश्चात फरार होकर जगदलपुर में छुपकर रहना स्वीकार किया। आरोपी गोविन्द कश्यप के कब्जे से उक्त मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है व आरोपी को धारा 41(1-4) द.प्र.स./379 भादवि0 के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। ज्ञात हो कि उक्त मोटर सायकल की चोरी के संबंध में जिला गरियाबंद में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..