छत्तीसगढ़ सरकार ने आयोग, निगम व मंडल की दूसरी सूची की जारी, बस्तर के दिग्गज नेताओं को अभी और करना होगा इंतज़ार, बस्तर से बलराम मौर्य, जानकीराम सेठिया तो बीजापुर से अजय सिंह और बसंत ताटी को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची..

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम मंडल आयोग में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है। लंबे समय से ये सूची अटकी हुई थी। शुरुआती ढाई साल में 29 निगम-मंडलों में नियुक्तियां हुई थीं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को निगम-मंडलों में बची हुई नियुक्तियों की सूची जारी करने के लिए कहा था। आलाकमान से मुहर लगने के बाद आज सूची जारी की गई है। बस्तर संभाग से फिलहाल कोई बडी जिम्मेदारी की घोषणा नहीं की गई, जिससे लगता है कि एक और सूची की प्रतिक्षा बस्तर के नेताओं को करनी पड़ेगी। बहरहाल बस्तर से बलराम मौर्य, जानकीराम सेठिया एवं बीजापुर से अजय सिंह और बंसत ताटी को नयी जिम्मेदारी मिली है।

देखिए सूची…



दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!