जगदलपुर। शहर से 11 किमी दूर बड़े मोरठपाल के नदी में अचानक से एक बड़ा मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिलते ही पूरा गांव नदी किनारे आकर जमा हो गया, कुछ घंटों के बाद जैसे ही ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा तो उनके मन मे दहशत आ गया, मगरमच्छ कुछ देर तक पानी मे तैरने के बाद पानी से बाहर आकर किनारे में सो गया था, वही गांव के लोगो ने अन्य ग्रामीण से यहां पर नहाने जाने से मना कर दिया है। गाँव के कुछ लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दिए जाने की बात कही है।
मोरठपाल के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का ही एक किसान सुबह अपने खेत जा रहा था कि उसने अचानक गाँव के छोटा नाला बहार में अचानक कुछ तैरते हुए देखा, जिसके बाद पास जाकर ऊपर से देखा तो उसके होश उड़ गए, उसने इस बात की सूचना गाँव के लोगो को दिया, जिसके बाद मगरमच्छ को देखने पूरा गांव आ पहुँचा, काफी देर तक इंतजार के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वापस पानी मे तैरते हुए देखा।
ग्रामीणों का कहना है कि इस नदी में पहली बार मगरमच्छ देखा गया है, मगरमच्छ कुछ देर तक बाहर था लेकिन अचानक से पानी के अंदर जाने के बाद दुबारा देर शाम तक बाहर नही आया। सबसे खास बात यह है कि गाँव के अधिकतर लोगों के द्वारा नहाने के लिए यही पर आते है, जिसमे बच्चे भी शामिल रहते है, लेकिन मगरमच्छ देखे जाने के बाद से लोगों में दहशत आ गई है, लोगो से अपील किया गया है कि जब तक मगरमच्छ को वन विभाग की टीम नही ले जाती तब तक कोई भी नहाने के लिए नदी में नही आएगा, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इतने वर्ष में पहली बार यहां पर किसी ने मगरमच्छ को देखा है, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है।
देखें वीडियो..
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..