जगदलपुर। लालबाग मैदान जल्द ही हाइमास्क लाईट से रोशन होगा। शनिवार को कलेक्टर रजत बंसल ने इस कार्य का जायजा लिया और कार्य को 15 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। लालबाग मैदान खिलाड़ियों के साथ ही सैर सपाटा के इच्छुक लोगों के लिए भी मनपसंद जगह है। यहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए 8 हाइमास्क लाईटों की स्थापना की जा रही है, जिससे यहां खिलाड़ियों को और रात में वाॅकिंग करने वाले लोगों को सुविधा हो। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों से भी मैदान को निज़ात मिलेगी। 30 मीटर ऊंचाईयों वाले इन हाइमास्क लाईटों के लगने के खिलाड़ियों रात में भी खेलने में सहुलियत होगी। वर्तमान में इसके फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गढ़बो नवा जगदलपुर के संकल्प के साथ यहां के नागरिकों की प्राथमिकताओं को देखते हुए कलेक्टर श्री बंसल द्वारा शहर का सौन्दर्यीकरण एवं आवश्यक अधोसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में लालबाग क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। इसी के अंतर्गत यहां खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हाईमास्क लाईटें भी लगाई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा, लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी की अनुविभागीय अधिकारी वीणा वासनीकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!