जगदलपुर शहर के सराफा व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला, लूट की फिराक में अज्ञात हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

जगदलपुर। देर शाम शहर में हुई एक बड़ी वारदात से एक बार फिर शहर में सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है कि लूट की फिराक में कुछ अज्ञात हमलावरों ने सराफा व्यापारी व्यापारी पर जानलेवा हमला किया है। घटना तकरीबन 8:30 से 09 बजे के बीच की बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है।

घायल व्यापारी, त्रिलोक चंद सिसोदिया

बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स व्यापारी ‘त्रिलोक चंद्र सिसोदिया’ रोज़ाना की तरह अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहे थे। इस दौरान अचानक कुछ बाइक सवार उनकी स्कूटी वाहन के सामने आ गए और व्यापारी के बैग को लेकर भागने की कोशिश करने लगे। जब लुटेरे कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए। बताया जा रहा कि हमलावरों ने गोली भी चलाई थी। जिसके बाद लहूलुहान व्यापारी को लोगों की मदद से किसी तरह महारानी अस्पताल पहुंचाया गया।

महारानी अस्पताल पहुंच रहे व्यापारी

बहरहाल व्यापारी की हालत गहरी चोटों के बावजूद स्थिर है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बस्तर पुलिस के आला-अधिकारी भी महारानी अस्पताल पहुंचे व मामले पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये हैं। सीसीटीवी फुटेज़ व अन्य साक्षों के आधार पर पुलिस बहुत जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जायेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!