संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ ने गोंचा के अवसर पर “भगवान जगन्नाथ” के रथ को खींचकर की क्षेत्र की मंगलकामना

जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज बाहुड गोंचा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र एवं उनकी बहन देवी सुभद्रा के सुसज्जित रथ को खींचकर भगवान जगन्नाथ से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के मंगल की कामना की। इससे पहले उन्होंने गुंडीचा मंडप में विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना भी की।

ज्ञात हो कि गुंडीचा मंदिर से बाहुड़ा रथयात्रा आज आषाढ़ शुक्ल दशमी को भगवान बलभद्र, भगवान जगन्नाथ और उनकी बहन सुभद्रा जी की वापसी यात्रा शुरू होती है। इसे बाहुड़ा (उल्टा) अथवा दक्षिणाभिमुखी यात्रा भी कहा जाता है। शाम से पूर्व रथ जगन्नाथ मंदिर पहुंचने के पूर्व भगवान अपनी मौसी के मंदिर (अर्धसानी मंदिर) में रुकते हैं। प्रतिमाओं को मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के गर्भगृह में पुनः स्थापित कर दिया जाता है।

संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ गोंचा के अवसर पर पारंपरिक रथ यात्रा में शामिल हुए एवं विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान जगन्नाथ से क्षेत्र के मंगल की कामना भी की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!