भारी बारिश के बीच 03 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल धरने पर बैठे पार्षद ‘धनसिंह नायक’, 300 कि.मी. की पदयात्रा कर राज्यपाल को सौंप चुके हैं ज्ञापन, कर्मचारियों की वेतनवृद्धि, नियमितीकरण व पट्टा संबंधी समस्याओं के निराकरण की रखी मांग

जगदलपुर। कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ रहे पार्षद ‘धनसिंह नायक’ ने आज भूख हड़ताल करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। लोगों के हक की लड़ाई लड़ने वाले ‘धनसिंह नायक’ जवाहर नगर वार्ड के पार्षद हैं, जो कि इससे पहले भी कई बार लोगों के हितों के लिये सड़क पर उतर चुके हैं। इससे पूर्व धनसिंह ने इन्हीं सारी मांगों को लेकर पदयात्रा करते हुए जगदलपुर से रायपुर तक लगभग 300 कि.मी. का सफर तय किया और राज्यपाल ‘सुश्री अनुसुइया उइके’ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की थी।

03 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

पार्षद ‘धनसिंह नायक’ ने बताया कि वे 03 प्रमुख समस्याओं के निराकरण को लेकर आज धरने पर बैठे हैं, जिसमें प्रमुखत:
1. राज्य के शासकीय सेवकों को 01 जुलाई 2019 से लंबित 9% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान का एरियर्स शासकीय कर्मचारियों का लंबित है तथा वार्षिक वेतनवद्धि को भी 01 जनवरी 2021 तक विलंबित रखा गया है, जिसके कारण कर्मचारियों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है।
2. नगरपालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र के जवाहर नगर वार्ड क्र. 24 की भूमि का बंदोबस्तिकरण नजूल भूमि पर निवासरत लोगों को पट्टा प्रदान किया जाये।
3. नगर पालिक निगम जगदलपुर में वर्ष 1998 के बाद से कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग शामिल है।

देखिए वीडियो..

उन्होंने कहा कि उक्त मांगों की पूर्ती नहीं होने कि स्थिति में वे साइकिल से यात्रा कर रायपुर जायेंगे। साथ ही रायपुर स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के समक्ष धरने पर बैठ जायेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में पार्षद ‘धनसिंह नायक’ पदयात्रा कर रायपुर जाकर राज्यपाल को इन्हीं समस्याओं संबंधी ज्ञापन सौंप चुके हैं।

भारी बारिश के बीच डटे रहे ‘नायक’, कर्मचारियों ने किया अभिनंदन

धरना प्रदर्शन के दौरान भारी बारिश के बावजूद ‘धनसिंह नायक’ कलेक्ट्रेट के सामने पेड़ के नीचे अपने छाते के सहारे धरने पर बैठे रहे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के सहारे ही बैनर-पोस्टर व भारतीय जनता पार्टी के झंंड़े को बांधकर धरना दिया। इस दौरान धरना स्थल पर लगातार शासकीय-कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहा, जहां सभी कर्मचारी उन्हें इस कार्य के लिये साधुवाद देते नजर आ रहे थे। वहीं धरने के समाप्ति के दौरान शाम 05 बजे भी शासकीय कर्मचारियों ने भारी संख्या में पहुंचकर पार्षद ‘धनसिंह नायक’ का हौसला बढ़ाया। साथ ही सहर्ष उनका फूल माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए नारियल पानी पिला कर साधुवाद दिया व धरना प्रदर्शन को संपन्न किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम भी तैनात रही।

पढ़ें संबंधित खबर..

https://cgtimes.in/7889/

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!