रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वन रोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) के तहत वन विभाग द्वारा चालू वर्ष के दौरान 4 हजार 391 हेक्टेयर रकबा में 41 लाख 68 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। गौरतलब है कि वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग एक करोड़ पौधों का रोपण जारी है।


इनमें से वन वृत्त बिलासपुर के अंतर्गत एक हजार 232 हेक्टेयर रकबा में 11 लाख 10 हजार पौधों का रोपण प्रगति पर है। इसी तरह वन वृत्त दुर्ग के अंतर्गत 75 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 80 हजार पौधे, वन वृत्त जगदलपुर के अंतर्गत 782 हेक्टेयर रकबा में 7 लाख 56 हजार पौधे तथा वन वृत्त कांकेर के अंतर्गत 494 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 72 हजार पौधों का रोपण जारी है। इसके अलावा वन वृत्त रायपुर के अंतर्गत 392 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 61 हजार पौधे और वन वृत्त सरगुजा के अंतर्गत एक हजार 416 हेक्टेयर रकबा में 13 लाख 88 हजार पौधों का रोपण प्रगति पर है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!