गौठान में चारागाह नहीं होना पड़ा सहायक परियोजना अधिकारी को भारी, जिला सीईओ ने जुलाई माह की रोकी सैलरी

बीजापुर। जिले की गौठनों में चारागाह विकास के कार्यों की धीमी गति से कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके पश्चात जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साहू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी का जुलाई माह के वेतन को तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध कर दिया है।

राज्य शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना नरूवा ,गरुवा घुरवा बॉडी अंतर्गत गौठानों में चारागाह विकास के कार्य किये जाने है। जिले की कुल 122 ग़ोठनों में केवल 82 स्थान पर चारागाह विकास स्वीकृत किये गए हैं, किन्तु 24 स्थानों पर ही कार्य पूर्ण किये गए है। शेष स्थानों पर कार्य की गति अत्यंत धीमी है।
कलेक्टर रितेश अग्रवाल गौठानो की नियमित समीक्षा व निरीक्षण कर रहे है। उन्होनें गौठान में चारागाह की आपेक्षित प्रगति नहीं होने के चलते नाराजगी जताई हैं। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि साहू को निर्देश दिए है कि कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करें। जिसके तत्काल अमल करते हुए सर्वप्रथम गौठान नोडल अधिकारी मनीष सोनवानी की जुलाई माह की सैलरी पर रोक लगाई है।

हो सकती है बड़ी कार्रवाई

कलेक्टर ने 31 जुलाई तक चारागाह में फेंसिंग, बुवाई आदि के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
यदि किसी पंचायत के सचिव / ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा उक्त कार्य को गंभीरता से नही करेंगे, तो एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सेवा से बर्खास्त करने हेतु निर्देश दिए गए है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर ने विगत सप्ताह निरीक्षण के दौरान गौठान के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दो अधिकारियों को नोटिस व दो सचिवों के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!