जगदलपुर। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को शहर में यत्र-तत्र खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने 30 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की है। वहीं बेतरतीब खड़े वाहन, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी और ट्रैफ़िक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक ‘जितेन्द्र सिंह मीणा’ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ‘ओम प्रकाश शर्मा’ व उप पुलिस अधीक्षक यातायात ‘पंकज ठाकुर’ के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी ‘कौशलेश देवांगन’ एवं स्टाफ के द्वारा जगदलपुर शहर एवं बाहरी क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 36 वाहन चालकों के विरूध्द सख़्ति से कार्यवाही कर कुल 10,300 रूपये शुल्क वसूल किया गया है।
उक्त कार्रवाई के दौरान दो पहिया वाहनों में तीन सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चालन, बिना वर्दी पहने आटो वाहन चालन, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालन, शहर के मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े 36 वाहनों पर कार्यवाही की गयी। वहीं बिना नम्बर वाहन चालन, वाहनों का बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर, नंबर्स स्पष्ट रूप से नहीं लिखा होना, ऐसे वाहनों के विरुध्द अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही शहर के मुख्य मार्ग में दो पहिया व चार पहिया वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ी कर सुगम यातायात आवागमन को बाधित करने वाले चार पहिया वाहन को लॉक किया जा रहा है एवं दो पहिया वाहन को क्रेन के माध्यम से उठाकर थाने ले जाकर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि शहरों में यातायात के इस अभियान के तहत् कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही शहर एवं गांव के आमजन से यातायात पुलिस अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे वाहन चालक स्वयं एवं दुसरों को सुरक्षित रख सकें। किसी भी वाहन चालक के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कार्यवाही किया जायेगी।