जगदलपुर। जिले की नगरनार पुलिस ने दो बाईक सवार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओडिसा के नवरंगपुर जिले के बताये जा रहे हैं। बस्तर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में नगरनार पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर यह कार्यवाही की गयी है।

डीएसपी ‘आशीष अरोरा’ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक मोटर सायकल लाल रंग हीरो एचएफ डिलक्स क्रमाक OD-10-9546 में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के उद्देश्य से दो बाईक सवार तस्करों द्वारा उड़ीसा से जगदलपुर की ओर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर मारकेल चौक, एनएच-63 पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की गई। कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक मोटर सायकल आता हुआ दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली गई, जहां उक्त आरोपियों के कब्जे से 22 किलाग्राम मादक पदार्थ गांजा (जिसकी कीमत लगभग 1,10,000 रूपये) बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी बेनूघर नाग, उम्र 26 साल एवं सन्नू नाग, उम्र 27 साल दोनों ही ग्राम इन्द्रावती, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) के निवासी हैं। बहरहाल दोनों आरोपीयों के खिलाफ थाना नगरनार में अपराध 134/ 2021 धारा 20 (ख) ii (ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया में गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!