बीजापुर। जिले की पुलिस द्वारा आज शहीद जवानों की स्मृति में वृक्षारोपण त्यौहार “पोदला ऊरस्कना” का आयोजन किया गया है, जो कि 01 अगस्त से 09 अगस्त तक चलाया जायेगा। दरअसल पुलिस महानिरीक्षक बस्तर पी. सुन्दरराज द्वारा शहीद जवानों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम “पोदला ऊरस्कना” मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।


जिसके बाद बीजापुर पुलिस ने जिले के क्षेत्रान्तर्गत अनुविभाग आवापल्ली, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम् के थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् थाना परिसर में जिला बल एवं छसबल के जवानों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए। उक्त कार्यक्रम में थाने के पुलिस बल के साथ थानों में तैनात छसबल द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस दौरान परिसर की साफ-सफाई कर थाना/कैम्प परिसर में पौधे रोपित किये गये।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!