भीड़ की आड़ में करता था सामान की चोरी, कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जगदलपुर। शहर में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर लोगों की गाड़ियों में लदे समान को पार करने वाले दो युवकों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद और गुरुद्वारा रोड में स्थित होलसेल दुकानों के सामने से सामान पार करने की खबर पुलिस को मिल रही थी, कि कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर ऑटो व गाड़ियों में लदे समान को पार कर ले जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर इन जगहों पर नजर रखनी शुरू की, जिसके चलते ये सफलता हाथ लगी है।

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि लालबाग इलाके में धर्मेश सिंग ने रिपोर्ट लिखवाया कि जामा मस्जिद के पास से कुछ लोगों ने एक बॉक्स तेल चुरा लिया है। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। मामले की जांच के दौरान शहर के संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ कर जानकारी ली और इनसे मिली जानकारी के आधार पर नयामुण्डा तिरंगा चौक इलाके के एक युवक संजु झाली व उसके साथ एक अन्य नाबालिग साथी के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। जिसके बाद विधिवत कार्यवाही की गई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!