सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु सांसद-बस्तर ने आंध्र-समाज को 5 लाख का किया सहयोग

जगदलपुर। संसद बस्तर दिनेश कश्यप ने सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु बस्तर जिला आंध्र समाज को 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुलाकात करने सांसद निवास पहुंचे आंध्र समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की मांग पर कश्यप ने वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी की उपस्थिति में सांसद निधि से सिविल लाइन जगदलपुर में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृती दी है।

बता दें कि इसी महीने दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्र एसोसिएशन के द्वीवर्षीय कार्यकाल हेतु नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई है। नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और प्रमुख सलाहकारों ने आज सांसद बस्तर दिनेश कश्यप से सांसद कार्यालय में सौजन्य मुलाकात किया था। इससे पूर्व आंध्र समाज की कार्यकारिणी ने वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी से भी उनके निवास स्थान में मुलाकात किया। सांसद बस्तर और वन विकास निगम अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में बस्तर जिला आंध्र समाज के अध्यक्ष एम.जयंत नायडू, उपाध्यक्ष के कोटेश्वर राव एवं एम दिगंबर राव, सचिव श्रीधर मद्दी, सह सचिव सेनापति राजू, क्रीड़ा सचिव दंतेश्वर राजू, के.यशवर्धन राव, एम.राजेश नायडू, सुब्बाराव, के.नागेश राव, एम.कामेश राव, के.संतोष, एस.दंतेश्वर राव, धनंजय राव अनिल मद्दी आदि शामिल रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु सांसद-बस्तर ने आंध्र-समाज को 5 लाख का किया सहयोग

  1. 35928 199544That being said by use it all, planet is really restored slightly far more. This situation in addition will this specific Skin tightening and starting to be moved and into the mood of these producing activities. day-to-day deal livingsocial discount baltimore washington 398549

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!