चिकित्सकों को बेहतर ईलाज के दिए निर्देश

जगदलपुर। बोदली-मालेवाही सड़क पर हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए व्यक्तियों से पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दरराज व पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव मिलने पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत् जनसुविधा के लिए किए जा रहे विकास कार्यों से माओवादियों में बौखलाहट की वजह से निर्दोष ग्रामीणों को भी माओवादियों द्वारा प्रताड़ना दी जा रही है। जिससे पुनः एक बार माओवादियों का जनविरोधी एवं विकास विरोधी उजागर हुआ है।

बता दें कि गुरूवार की सुबह लगभग 07:30 बजे बस्तर जिले के थाना मालेवाही क्षेत्रांतर्गत मालेवाही एवं बोदली कैम्प के बीच घोटिया के पास माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से एक निजी बोलेरो वाहन ब्लास्ट हो गया। उक्त वाहन में सवार 02 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का नाम धनसिंह, 30 वर्ष एवं कुहूप लाल 25 वर्ष दोनों भगतवाही जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के निवासी हैं। बहरहाल घायलों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया है, जहां धनसिंह को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया तथा वाहन मे बैठे चार अन्य लोगों का जिला अस्पताल दंतेवाड़ा मे प्राथमिक उपचार कराया गया, सभी की स्थिति सामान्य है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों को भी बेहतर इलाद के लिए निर्देश दिया। वहीं मृतक धनसिंह का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम भगतवाही जिला बालाघाट रवाना किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!