बीजापुर। जिले के बोरजे क्षेत्र से ऑनलाईन फ्रॉड का एक अपूर्व मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक कर्मचारी बता कर ग्रामीण के पैसे ठग लिए गए थे। जिससे पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर साईबर सेल की कार्यवाही से खाते में 14651 रूपये की राशि वापस आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बोरजे निवासी कावरे सुरैया द्वारा सायबर सेल बीजापुर में शिकायत की गई की दिनांक 25.9.2018 को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैंक मैनेजर बन कर मोबाईल पर कॉल कर डेबिट कार्ड एवं पिन नम्बर प्राप्त कर खाते से 25000-25000 फर्जी तरह से आहरण कर लेने की शिकायत की गई थी। जिस पर साईबर सेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते में अब तक 14651रुपये वापस लौटाने में सफलता पाई।
924609 408338Following study several the websites on your own internet website now, i truly like your means of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will also be checking back soon. Pls consider my web-site likewise and tell me what you consider. 747158
106777 799242if this post was likened to a flavor of yogurt, what flavor would it be? Banana, I think. 203288