संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ व क्रेडा अध्यक्ष ‘मिथिलेश स्वर्णकार’ ने वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता को ईलाज हेतु प्रदान की आर्थिक सहायता

जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन तथा छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से जगदलपुर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बुजुर्ग रामशंकर राव को इलाज हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

बता दें कि जगदलपुर निवासी वरिष्ठ एवं बुजुर्ग कांग्रेसी नेता रामशंकर राव ने विगत दिनों विधायक जगदलपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार से मुलाकात कर अपने गंभीर इलाज तथा कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया था। जिस पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहायता प्रदान करने की अनुशंसा की थी।

जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता के साथ जगदलपुर निवासी वरिष्ठ एवं बुजुर्ग कांग्रेस नेता रामशंकर राव को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। जिसे आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने उन्हें प्रदान किया।


  • वरिष्ठ कांग्रेसी एवं बुजुर्ग कांग्रेसी नेता रामशंकर राव एवं उनके परिजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक रेखचंद जैन एवं क्रेड़ा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ सरकार तथा जनप्रतिनिधियों ने जिस संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की है उससे मैं एवं मेरे परिजन सदैव आभारी रहेंगे।

 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!