जगदलपुर। भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन से मुलाकात कर वार्डों के विकास एवं यूजर चार्ज के संबंध में चर्चा करते हुए हटाने की मांग की।
विधायक रेखचंद जैन से नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में मुलाकात कर भेदभाव के बिना सभी वार्डों के समान विकास की बात रखी। जिस पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि सभी 48 वार्ड का समान विकास किया जा रहा है किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है। जिन-जिन वार्डों के पार्षदों ने प्रस्ताव भेजा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जा रहा है। यूजर चार्ज के संबंध में चर्चा पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ने कहा कि इसे पूर्व की भाजपा की रमन सरकार द्वारा 2017 में पास किया गया था, जिसके परिपेक्ष्य में निकायों की आर्थिक स्थिति को सुद्रिढ करने के लिए तत्कालीन सरकार के निर्णय को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से चर्चा कर लेंगे।
श्री जैन ने कहा कि हमारी सरकार नगरीय निकाय के पूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु हम बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों का समान विकास कर रहे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के साथ वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय, आलोक अवस्थी, नरसिंग राव, सविता सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर, धनसिंह नायक सहित भाजपा पार्षद दल के सभी सदस्यों सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..