जगदलपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के प्रेरणा हाल में मुख्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। उद्योग मंत्री और बस्तर जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

साथ ही बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट राजमन बेंज़ाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू सहित अन्य गणमान्य अथिति शामिल होंगे।

आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यक्रम में व्यक्तिगत, सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार मान्यता पत्रक का वितरण के साथ ही मेधावी जनजाति छात्रों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके उपरांत जामावड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। 9 अगस्त की शाम टाउन हाल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार) में आदिवासी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा परपा में सर्व समाज भवन का भूमिपूजन और कोया समाज भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!