बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के थाना मिरतुर से उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव व जिला बल की टीम ग्राम डोरागुड़ा, नीलावाया, की ओर एरिया डॉमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों व वारंटियों की तलाश में रवाना हुई थी। सर्चिंग कार्यवाही के दौरान नीलावाया के जंगलों से मुखबीर की सूचना पर नक्सली मामलों के फरार आरोपी स्थाई वांरटी मड्डा राजू उर्फ कड़ती राजू पिता मंगू उर्फ छन्नु मुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी बेचापाल थाना मिरतुर को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता अर्जित की गई ।
पुलिस ने बताया उक्त वारंटी की लम्बे समय से तलाश जारी थी, थाना मिरतुर में पंजीबद्ध अलग-अलग अपराधों हेतु पुलिस अधीक्षक बीजापुर मोहित गर्ग के द्वारा कुल 37000 का नगद ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी के विरूद्ध अलग-अलग मामलों में कुल 44 स्थाई वांरट लंबित है। जिस हेतु थाना मिरतुर में विधिवत कार्यवाही के उपरान्त आरोपी को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।
थाना कोतवाली की कार्यवाही पोंजेर से 01 स्थाई वांरटी हुआ गिरफ्तार
थाना बीजापुर से थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत गढ़पाले के हमराह स्टाफ के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर पोंजेर से नक्सली मामलों के फरार स्थाई वारंटी बुधराम माड़वी सीताराम उम्र 35 वर्ष साकिन पोंजेर को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई। उक्त के विरूद्ध थाना बीजापुर के प्रकरण में 01 स्थाई वांरट लंबित था, थाना बीजापुर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।