जगदलपुर। सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों पर भर्ती के लिए 17 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। प्रवर्तन कक्ष के उपसंचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद की सिक्यूरिटी एण्ड इंटलीजेंस सर्विस एजेंसी लिमिटेड में 300 सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 से 37 वर्ष तक के 10वीं उत्तीर्ण युवाओं से आवेदन मंगाए गए हैं।
आवेदनकर्ता की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 किलोग्राम होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपनी सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ ही एक सेट छायाप्रति व एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। वेतन 12 हजार से 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। चयनित आवेदकों से पंजीयन शुल्क 350 रुपए तथा ड्रेस एवं किट आदि के लिए 10 हजार 500 रुपए शुल्क नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..