जगदलपुर। आबकारी अमले ने अवैध रूप से किराना दुकान में किये शराब भंडारण पर कार्रवाई की है। दरअसल सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी के निर्देश एवं कलेक्टर बस्तर रजत बंसल तथा प्र. ज़िला आबकारी अधिकारी एल. के. गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक शिवेंद्र सिंह वृत नगरनार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर नगरनार थाना क्षेत्र के साकिन राजनगर निवासी मीनू बिसाई के किराना दुकान पर आबकारी अमले ने दबिश दी।

इस दौरान तलाशी लेने पर किराना दुकान से 650ml क्षमता वाले 06 बोतल kingfisher प्रीमीयम स्ट्रोंग बीयर उड़ीसा निर्मित मात्रा 3.9 लीटर, 650 ml क्षमता वाले 09 बोतल हंटर स्ट्रोंग बीयर उड़ीसा निर्मित मात्रा 5.85 लीटर, विदेशी मदिरा व मध्यप्रदेश प्रांत का 180ml क्षमता वाले 52 पाव गोवा spirit of smoothness ब्रांड की मात्रा 9.36 लीटर, विदेशी मदिरा कुल 19.11 लीटर विदेशी मदिरा बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से अन्य प्रांत की विदेशी मदिरा क्षमता से अधिक विक्रय की नियत से रखने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!