चुनावी युद्ध की रणभेरी बज चुकी है, हर बूथ पर मोर्चा सम्भाले थल सेना – भाजपा

रायुपर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने आज राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में रायपुर-दुर्ग सम्भाग के 11 जिलों के 4 लोकसभा क्षेत्रों 34 विधानसभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युद्ध की रणभेरी बज चुकी है। विजय के संकल्प के साथ इसके लिए पूर्ण मनोयोग से जुट जायें। चुनावी युद्ध में दोनों तरफ की सेनाएं अपने साजो समान के साथ होती है। जीत उसी की होती है जो विजय के संकल्प के साथ लड़ता है। हम विजय के संकल्प के साथ चुनावी युद्ध के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

प्रदेश प्रभारी डॉ. जैन ने कहा कि आज विश्व में भारत का सम्मान श्रेष्ठता के शिखर पर है। भारत को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करना है। यह हमारे पूर्वजों के श्रम का परिणाम है कि 10 सदस्यों वाली पार्टी आज 11 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। राष्ट्रसंघ के सम्मेलन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी कर रहे हैं। सारी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है। यह 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह स्थिति पहले कभी नहीं थी। संकल्पवान विचारवान कार्यकर्ताओं की पार्टी ने ऐसा प्रधानमंत्री दिया। जो हमारे विचारों-कार्यों को मूर्त रूप देकर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने दिन-रात परिश्रम करते हैं। यह कार्यकर्ताओं की संकल्प शक्ति है जो नरेन्द्र भाई मोदी को हर क्षण देश के विकास और देशवासियों के हित में काम करने की प्रेरणा देती है। आपका संकल्प जितना दृढ़ होगा, भारत उतना ही सशक्त होगा। हम वसुधैव कुटुम्बकम और अन्त्योदय का संकल्प लेकर कार्य करते हैं। देश में 130 योजनाओं में 95 फीसदी योजनाएं गरीबों के लिए, शोषितों के लिए, वंचितों को लिए समर्पित है। मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है और उनके कल्याण के लिए कार्य करना हमारी सरकार का लक्ष्य है।

स्वच्छता के क्षेत्र में भारत ने वह अभूतपूर्व पहल की है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ में मोदी जी को चैम्पियन ऑफ अर्थ का सम्मान मिला। यह भारत का सम्मान और भाजपा के कार्यकर्ताओं के संकल्प का सम्मान है।

डॉ. जैन ने कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमें रणनीति दी है उनकी अजेय, अपराजेय रणनीति ही हमारे विजय के संकल्प को सिद्ध करेगी। उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने और शिखर पर पहुंचाने एक बार की जीत से काम नहीं चलेगा, पंचायत से लेकर लोकसभा तक कम से कम पांच बार जीतना होगा और यह तभी संभव है जब हम विजय के संकल्प के साथ प्रत्येक बूथ में एक योद्धा के रूप में दृढ़ संकल्पित होकर अपने विजयी लक्ष्य को प्राप्त करने जुट जायें।

उन्होंने कहा कि छत्तीगढ़ में आपके संकल्प से ही लगातार तीन बार विजय मिली। अब की बार भी विजय का संकल्प हमारी शक्ति है। डॉ. जैन ने कहा कि इसी तरह संकल्पित होकर सरकार बनाये और प्रदेश तथा देश का विकास करते हुए मानव कल्याण में जुटे रहें।

बैठक में प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय, रामप्रताप सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राजेश मूणत, रमशीला साहू, सांसद चंदूलाल साहू, अभिषेक सिंह, सहित दोनों संभाग के पदाधिकारी, विधायक, जिलाध्यक्ष, महामंत्री जिला प्रभारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “चुनावी युद्ध की रणभेरी बज चुकी है, हर बूथ पर मोर्चा सम्भाले थल सेना – भाजपा

  1. 261754 904516Thank you for your style connected with motive though this details is certain place a new damper within the sale with tinfoil hats. 731360

  2. 164697 820789Hi, Neat post. Theres a problem together with your web site in internet explorer, would test this IE nonetheless could be the market leader and a big portion of individuals will miss your fantastic writing because of this difficulty. 693726

  3. 380189 591432Spot on with this write-up, I need to say i believe this exceptional internet site needs significantly much more consideration. Ill probably be once once more to learn an excellent deal much more, a lot of thanks that details. 226401

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!