‘विश्वविद्यालय अनियमित कर्मचारी संघ’ ने प्रभारी मंत्री ‘लखमा’ को सौंपा ज्ञापन, चुनावी घोषणा पत्र के वायदों पर ध्यानाकर्षित कर रखी नियमितीकरण की मांग

जगदलपुर। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर प्रवास पर शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में कन्या छात्रावास उदघाटन समारोह हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आज विश्वविद्यालय पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ ‘विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ’ के प्रदेश उपाध्यक्ष ‘मदन प्रधान’ के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित अनियमित कर्मचारियों को नियमित किये जाने संबंधित वायदों पर ध्यान आकर्षत करते हुए निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा एवं अनियमित कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की। वहीं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कर्मचारियों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र निराकरण की बात कही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के अध्यक्ष ‘राजेश यादव’ सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!