चित्रकोट के हाई स्कूल परिसर में ‘यूथ एंड इको क्लब’ के विद्यार्थियों सहित स्टाफ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जगदलपुर। ग्राम पंचायत चित्रकोट के शासकीय हाई स्कूल में यूथ एंड इको क्लब के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। परिसर में फलदार व औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया, साथ ही गमलों में सजावटी फूल लगाकर परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसआर कश्यप ने वृक्षारोपण हेतु सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त ककते हुए छात्राओं से वृक्षों की उचित देखभाल करने की अपील की।


इस दौरान शिक्षिका तेजेश्वरी बघेल ने बताया कि सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को जीवन का कौशल विकास, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास बढ़ाने, तनाव, भय व संकोच के साथ मनोविकारों को दूर भगाने लिए स्कूल में यूथ व इको क्लब का गठन किया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य के अलावा शिक्षक तेजेश्वरी बघेल, कमला कोरेटी व तारकेश्वर यादव मौजूद थे। वहीं मनोज कश्यप, मीनाक्षी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!