जगदलपुर। शहर की परपा पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी कर लाया जा रहा शराब जब्त किया है। वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्कर के पास से 11 लीटर से अधिक शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्यवाही करते हूवे जेल भेज दिया है।
परपा थाना प्रभारी ‘बुधराम नाग’ ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ सटटा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब लेकर जगदलपुर से केशलूर की ओर जा रहा है। इसके बाद परपा के सामने मेन रोड में वाहन चेकिंग की शुरुआत की गई। इसी दौरान वहां से दुपहिया क्रमांक CG17 KR 2999 में गुजरने लगा तलाशी लेने पर उसके झोले से 8 नग किंगफिशर शराब बीयर, 02 नग शिम्बा कंपनी का शराब बियर, 03 नग रांयल ग्रीन की अध्धी 05 नग रांयल ग्रीन पौवा, 05 नग रांयल स्टेज पौवा, 05 नग एसी नीट पौवा, 05 नग गोवा का पौवा कुल 11 लीटर 225 एमएल अंग्रेजी शराब जप्त हुआ। जिसकी कीमत 6,000 रू. आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम केवल सेठिया बताया, आरोपी केशलूर का रहने वाला है। आरोपी पर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..