खेलछत्तीसगढ़जगदलपुर

पहली बार जगदलपुर शहर में ऐतिहासिक ‘सिटी-ग्राउंड’ उन्नयन के बाद फ्लड लाईट की दूधिया रोशनी में महिला फुटबॉल मैच संपन्न

Advertisement
Ro. No.: 13171/10


जगदलपुर। शहर के ऐतिहासिक सिटी ग्राउंड के उन्नयन के बाद लोकार्पण की पूर्व संध्या पर फ्लड लाईट की दूधिया रोशनी में पहली बार महिलाओं का फुटबॉल का मैच आयोजित किया गया। यहां शुक्रवार को दो मैंचों का आयोजन रखा गया, जिनमें पहला मैच माता रुक्मणी आश्रम डिमरापाल और वॉर हॉक्स कांकेर व दूसरा मैच बस्तर फुटबॉल क्लब और सुकमा फुटबॉल क्लब के बीच रखा गया।


मैच प्रारंभ होने के पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, पद्मश्री धर्मपाल सैनी, एमआईसी सदस्य यशवर्द्धन राव, राजेश राय, पार्षदगण, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक राजेन्द्र डेकाटे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान अतिथियों ने मैच का आनंद उठाने के साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।

Back to top button
error: Content is protected !!