जगदलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज बस्तर संभाग के जगदलपुर में लगभग 3133 करोड़़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मलित हुए। लालबाग में आयोजित कार्यक्रम में जगदलपुर-रावघाट तक रेललाईन परियोजना की आधारशिला भी रखी। इसके साथ ही बस्तरवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त किया।
डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे रवाना हुए जगदलपुर पहुंचे और वहां लालबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे रायपुर लौटे। जगदलपुर से रावघाट तक 140 किमी लम्बी इस रेललाईन का निर्माण लगभग 2538 करोड़ रुपए की लागत से किया गया।
यह रेललाईन बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर जिले से गुजरेगी। इस मार्ग में जगदलपुर और रावघाट के बीच पल्लीगांव, कुड़कानार, बस्तर, सोनारपाल, भानपुरी, दहीकोंगा, बनियागांव, कोंडागांव, जुगानी, चांदगांव, नारायणपुर, और भारंडा स्टेशन होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लगभग 541.88 करोड़ रूपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 के बेड़मा से जगदलपुर तक 119 किलोमीटर तक किए गए चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। इसी तरह 20 करोड़ रूपए की लागत से 25.60 किलोमीटर लम्बी लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के तारागांव गरदा कोड़ेनार मार्ग निर्माण का भूमिपूजन और 33 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से 45 किलोमीटर लम्बी चित्रकोट बारसूर मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया। चि़ड़पाल में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, दरभा में ट्रांजिस्ट हॉस्टल निर्माण, ग्राम सोरगांव विकासखण्ड बस्तर में शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण और ग्राम तारागांव विकासखण्ड भानपुरी में बस्तर हस्तशिल्प परियोजना भवन का लोकार्पण किया। इन चारों भवनों के निर्माण पर दो करोड़ 64 लाख रूपए खर्च किए गए हैं।
विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत् 440 हितग्राहियों को 79 लाख रूपए की सामग्री एवं चेक वितरण भी किया
कृषि विभाग के शाकम्भरी योजना के तहत 130 किसानों को 24 लाख 31 हजार रूपए की लागत के तीन एचपी के विद्युत पंप प्रदान किया। इसके अलावा कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 3 हितग्राहियों को पैडी ट्रांसप्लांटर, 3 हितग्राहियों को रीपर और 12 हितग्राहियों को बैटरी पावर स्प्रेयर प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 154 किसानों को 39 लाख 68 हजार रूपए की राशि के चेक तथा किसानों को स्प्रिंकलर पाईप प्रदान किया। साथ ही श्रम विभाग की नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत् 119 छात्र-छात्राओं को 2 लाख 35 हजार रूपए के चेक वितरित किए गये।
748439 530629Wow ~ Great stuff ~ Come and look at MY ?? 865954
230033 523037This kind of lovely blog youve, glad I found it!?? 591859
556774 772190Hey there! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new project in a community in the same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done a extraordinary job! 39671
643366 265547Do you wear boxers or biefs? I wana bui em. 952761