जगदलपुर। शहर की परपा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जादू-टोने के शक में मृतक की टंगिया मार कर हत्या कर दी थी। मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को राजूर सोररासपारा निवासी प्रार्थीया मंहगी बघेल पति ताजीराम बघेल ने परपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके पति दिनांक 16 अगस्त की सुबह करीब 03-04 बजे शौच के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ देर बाद मृतक ताजीराम बघेल जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि सुदरू मुझे टंगिया से मार रहा है। चिल्लाने की आवाज सुनकर प्रार्थी अपने बेटी के साथ मोबाईल टार्च जलाकर आवाज की दिशा में जाने लगी, जहां सोलर पम्प के पास उनके पति ताजीराम बघेल खून से लतपथ नल के फर्स पर पड़े हुए थे। आरोपी ने सुदरू बघेल द्वारा जादू टोना करता है कहकर ताजीराम बघेल को टंगिया एवं चाकू से मारकर हत्या की थी। जिस रिपोर्ट पर थाना परपा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
परपा थाना प्रभारी ‘बीआर नाग’ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मिणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को तत्काल पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके बाद आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..