जगदलपुर। विगत दिनों शहर के संजय मार्केट इलाके में स्वतंत्रता दिवस की रात को हुए हत्या के मामले को कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की रात को संजय बाजार में स्थित सामुदायिक भवन के पास किसी युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
इस दौरान उपनिरीक्षक अमित सिदार ने मामले की जांच शुरू की। चश्मदीद व अन्य लोगो द्वारा मिले साक्ष के आधार पर युवक की खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान महारानी वार्ड में रहने वाले नागू नायडू से पूछताछ की गई। पूछताछ में नागु ने सुजाता भारती की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका और उसके बीच पति पत्नि जैसे संबंध थे। कुछ दिन पहले उसने सुजाता को दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा था। इसके बाद उसके मन में सुजाता के अवैध संबंध होने के शक गहराता गया। फिर स्वतंत्रता दिवस की रात को संजय मार्केट सामुदायिक भवन के पास दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद उसने आवेश में आकर अपने पास रखे धारदार चाकू से सुजाता पर हमला कर दिया और वहाँ से फरार हो गया। बहरहाल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी खोज निकाला है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।