छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीति

अघोषित बिजली कटौती व बिजली दर में वृद्धि के विरोध में भाजपा का जिलास्तरीय धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

कांग्रेस सरकार को झूठी सरकार करार दिया, जमकर बरसे भाजपा नेता

जगदलपुर। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दर में वृद्धि व अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय सीरासार चौक में जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा व जनविरोधी झूठी सरकार करार दिया।धरना के उपरांत बिजली दर मामले में राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी भाजपा के नेताओं ने तहसीलदार पुष्पराज पात्रे को सौंपा।

स्थानीय सीरासार चौक में आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भाजपा के नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजली दर में बढो़त्तरी व अघोषित बिजली कटौती के विरोध में धरना दिया। भाजपा राष्ट्रीय अजजा मोर्चा कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरणदेव, डॉ. सुभाऊ कश्यप, जिलाअध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, पूर्व विधायक संतोष बाफना ने धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को कटघरे में खडा़ करते हुए कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही जनता से झूठ बोल कर सत्ता को हथियाना रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता को बीते ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने छला है। जिसके लगातार जनविरोधी निर्णय से प्रदेश की जनता परेशान हो गयी है। बिजली बिल हाफ करने का झुठा वायदा कर बिजली की दरें बढ़ा दी गयी है, ऊपर से अघोषित बिजली कटौती का खेल चल रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश मे भाजपा के शासन में सरप्लस बिजली होती थी, वर्तमान कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों व निकम्मेपन से प्रदेश की जनता अब बिजली जैसी मूलभूत सुविधा पाने के लिये परेशान हो रही है। धरने को बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पांडे, श्रीनिवास मिश्रा, मनीराम कश्यप, समुंद साय कच्छ, सुरेश गुप्ता, संजय पांडे, सुब्रतो विश्वास, अविनाश श्रीवास्तव, राजकुमारी यादव, उत्तमलाल वर्मा, बी जयराम, नरेन्द्र पाणिग्रही, नारायण बिसाई, राजेश शर्मा, धनुर्जय कश्यप ने भी संबोधित किया। धरने के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन धरना स्थल पर पहुँचे तहसीलदार को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वेदप्रकाश पांडे ने किया।

जिलास्तरीय धरना में आज प्रमुख रुप से वन विकास निगम पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप, गोदावरी साहू ,वीरेन्द्र राजपूत, राजेन्द्र बाजपेयी, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, बाबुल नाग, ललिता बघेल, दीप्ति पांडे, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा, आलोक अवस्थी, मनीष पारेख, अनिल लुंकड़, महेश कश्यप, राजेश श्रीवास्तव, श्रीपाल जैन, निर्भय दीवान, रुपेश जैन, दिगंबर राव, राजपाल कसेर, धनसिंह नायक, योगेश ठाकुर, अनिल राव, योगेश शुक्ला, माहेश्वरी ठाकुर, ममता राणा, श्रीश मिश्रा, अभिषेक तिवारी, विनय राजू, अनिमेष चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!