ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, कैट द्वारा आयोजित भारत बंद हेतु ‘चैम्बर ऑफ कॉमर्स’ व ‘राज्य लिपिक वर्ग कर्मचारी संगठन’ की अनिश्चतकालीन हडताल को कांग्रेस कमेटी ने दिया समर्थन

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। समूचे भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ व्यापारियों ने आज मोर्चा खोल दिया। जिसका व्यापक असर शहरों में देखने को मिला। इस दौरान उक्त बंद को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन मिला। शहर के सभी मुख्य चौराहों में दुकानें बंद नजर आईं। बंद को लेकर सुबह से ही व्यापारी नारे लगाते पूरे शहर घूमते नज़र आए, साथ ही खुली दुकानों को बंद करने का आग्रह कर बंद को समर्थन देने की बात कही।

इस दौरान जगदलपुर-कैट द्वारा आयोजित भारत बंद के सम्बंध में बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स जगदलपुर द्वारा बन्द के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पहुँच अपना समर्थन दिया।

साथ ही जगदलपुर-छत्तीसगढ़ राज्य लिपिक वर्ग कर्मचारी संगठन की अनिश्चतकालीन हडताल पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में भी बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन स्थल पहुँच अपनी सहभागिता दी। इस दौरान बस्तर कांग्रेस के प्रमुख रेखचंद जैन, राजू शर्मा, हेमु पंडित, सुशील मौर्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!