छत्तीसगढ़

माड़िया नर्तक दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में देखी ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन, डेमो मशीन पर किया मतदान, अधिकारियों ने उनकी स्थानीय बोली और हिन्दी भाषा मेें दी जानकारी

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

नारायणपुर। जिले के ओरछा विकासखण्ड के ग्राम बासिंग में लगे जनसमस्या निवारण शिविर में और रोजमर्रा की जरूरी सामग्रियों को साप्ताहिक हाट-बाजार से खरीदने और शिविर में पहुंचे माड़िया नर्तक दल मतदान मशीन की ओर पहुंचे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों की मदद से उनकी भाषा और हिन्दी भाषा में ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन के बारे में बारीकी से बताया गया।

अधिकारियों ने सभी को बारी-बारी से डेमो व्हीव्हीपेट मशीन से मतदान कराने के तरीके के बारे में भी बताया। नर्तक दल की महिला सदस्य ने बताया कि उन्होंने मतदान मशीन के बारे में काफी सुन चुकी थी लेकिन देखने और डेमो मतदान करने का आज मौका मिला। उन्होंने बताया कि यह भी जाना कि उसने जिसे वोट दिया है, उसी को गया है कि नहीं यह देखकर उसे काफी अच्छा लगा। मशीन के बारे में और ग्रामीण जनों को जानकारी मिली तो लोग उत्सुकता से वहां आए। सभी ग्रामीणों ने बारी-बारी से सीखी मशीन की कार्य प्रणाली और मतदान करने के बारे में विस्तार से बताया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!