जिला पंचायत सदस्य ‘मालती नंदलाल मुडामी’ ने किया जिला अस्पताल और पोषण पुनर्वास केंद्र भ्रमण, दिव्यांग को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Ro. No. :- 13220/2

दंतेवाड़ा। जिला पंचायत सदस्य ‘मालती नंदलाल मुडामी’ ने आज जिला अस्पताल और जिला पोषण पुनर्वास केंद्र में जाकर मरीजों और बच्चों का हालचाल जाना। इस दौरान एक मरीज दिव्यांग मनोज ग्राम पंचायत बेडमा निवासी का हालचाल जानने की कोशिश की। मनोज ने जिला पंचायत सदस्य से मदद की अपील करते हुए कहा कि जन्म से दिव्यांग होने के बाद भी मुझे शासन द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला रहा है।

वहीं जिला पंचायत सदस्य ने भी मनोज को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या और हक को कलेक्टर, जिला प्रशासन दंतेवाड़ा से बात करेंगे। उन्होंने मनोज से कहा कि चिंता न करें, जल्द आपका हक आपको दिलाया जाएगा। इस दौरान श्रीमती मुड़ामी ने पोषण पुनर्वास केंद्र में जाकर कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं से मिलकर उनका हालचाल जाना। भ्रमण के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा नंदलाल मुडामी भी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!