जगदलपुर। केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा 27 एवं 28 अगस्त को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। अर्जुन मुण्डा 27 अगस्त को दोपहर 2.25 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से एयर इंडिया के प्लेन से प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचकर वहां नवनिर्मित ट्राइब्स इंडिया आउटलेट का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे सर्किट हाउस जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुण्डा शाम 4.45 बजे सर्किट हाउस जगदलपुर से ट्राईफेड ग्राम बाबू सेमरा के लिए प्रस्थान कर शाम 6 बजे तक ट्राईफेड परिसर बाबू सेमरा में ट्राईफेड के संबंध में आयोजित सेमीनार में शामिल होने के साथ-साथ कांफ्रेंस कक्ष में समीक्षा बैठक भी लेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाम 6 बजे बाबू सेमरा से जगदलपुर के लिए प्रस्थान कर चांदनी चौक जगदलपुर में नवनिर्मित ट्राइब्स इंडिया के शोरूम का शुभारंभ करेंगे। अर्जुन मुण्डा 28 अगस्त को सुबह 8 बजे चित्रकोट के समीप के लामडागुडा के एसटीएफ कैम्प में निर्मित आर्टीजन विलेज एवं टूरिज्म सर्किट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात वे लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम धुरागांव में वनधन विकास केन्द्र के अवलोकन के पश्चात सुबह 11 बजे मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अर्जुन मुण्डा 28 अगस्त को दोपहर 12.50 बजे मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!