जारी राशि का आहरण कर कार्य प्रारंभ न करने व फर्नीचर क्रय में वित्तीय अनियमितता की हुई थी शिकायत
बीजापुर। सरकारी योजनाओं की राशि के गबन मामले की शिकायत के बाद पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है। दरअसल 14वें वित्त योजनान्तर्गत आबंटित राशि के नियम विरूद्ध आहरण, ग्राम पंचायत वाडला संबंधित निर्माण कार्य हेतु जारी राशि का आहरण कर कार्य प्रारंभ न करने एवं फर्नीचर क्रय में वित्तीय अनियमितता के संबंध में जॉंच दल द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर अपने कार्य में लापरवाही करने के फलस्वरूप पेंदम हरिगोपाल, ग्राम पंचायत सचिव वाडला, जनपद पंचायत भोपालपटनम को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इस दौरान निलंबन अवधि में पेंदम हरिगोपाल का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। वहीं ग्राम पंचायत वाडला का अतिरिक्त प्रभार अल्लेम कृष्णाराव सचिव, ग्राम पंचायत वरदली जनपद पंचायत भोपालपटनम को सौंपा गया है।
पढ़े संबंधित खबर…
https://cgtimes.in/12742/