अम्बेली और हुर्रेनार में कुटरू थाने की कार्रवाई
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 26 अगस्त को थाना कुटरू से पुलिस बल टुंगेली, अम्बेली, हुरेर्नार की ओर निकली थी। अभियान के दौरान हुरेर्नार एवं अम्बेली से माओवादी घटनाओं में शामिल 02 माओवादियों को पकड़ा गया। जिसमें बोन्जो कवासी, 32 वर्ष साकिन पटेलपारा, अम्बेली थाना कुटरू (जन मिलिशिया सदस्य) जो थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत अम्बेली नाला के पास पुलिस बल पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल था। घटना में 01 प्रधान आरक्षक शहीद हुए थे एवं 01 आरक्षक को चोट आई थी। वहीं दूसरा आरोपी कोसो मुचाकी, उम्र 25 वर्ष साकिन हुरेर्नार थाना कुटरू (जन मिलिशिया सदस्य) जो 10 जुलाई 2021 को ग्राम अम्बेली के ग्रामीण बामन पोयाम का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था। उक्त दोनो माओवादियों के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कायर्वाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर भेजा गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..