100 किलो गांजे के साथ बस्तर-पुलिस ने तस्कर को दबोचा, गांजे की कीमत लगभग 07 लाख रूपये

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने गांजे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें लाखों के गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल बोधघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में गांजे का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तत्परता का परिचय देते हुए सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में, बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्यवाही के लिये भेजा गया था।

इस दौरान उक्त टीम के द्वारा आडावाल-कुरन्दी रोड में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान की जा रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिलों को रोककर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नंदाखोरा निवासी व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़ीसा) का होना बताया गया, जिसने अपने द्वारा मोटर सायकल पर कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ-गांजा को बेचने के इरादे से परिवहन करना स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी नंदा खोरा के कब्जे से 100 किग्रा अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7,00,000 रूपये आंकी गई है, बरामद कर जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 02 मोटरसाइकिल, मोबाईल भी जप्त किया गया। बहरहाल आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेज गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!