मतदाता-जागरूकता अभियान में पुलिस प्रशासन निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका, अतिसंवेदनशील गांवों में ग्रामीण मतदाताओं को बिना भय के मतदान करने की दी जा रही जानकारी

Ro. No. :- 13220/2

नारायणपुर। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी अहम भूमिका निभा रहा है। जहां जिला प्रशासन का अमला जिले के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता ला रहा है वहीं पुलिस की टीम भी इसमें पूरा सहयोग कर रही है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल इस जागरूता अभियान में विशेष रूचि ले रहे हैं। ग्राम पंचायत बेनूर के दूरस्थ अंचल जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव चिंगनार में साप्ताहिक बाजार में जाकर मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम के जरिए बिना भय के मतदान करने के लिए समझाया जा रहा है। बाजार में आए ग्रामीण मतदाताओं को मतदान का महत्व, मतदान करने का तरीका और अपना मत चेक करने के बारे में भी बता रहे है।

इसके साथ ईव्हीएम सह – व्हीव्हीपेट मशीन को फोटो-पम्पलेट आदि के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस बल के जवानों द्वारा नक्सल हिंसा पीड़ित गांव रेमावण्ड, गोहड़ा, चांदागांव, चिंगनार, पलना, मोडेंगा एवं बोरावण्ड के मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण भी किया है। पुलिस जवानों ने वहां मतदान केन्द्र की जरूरी व्यवस्थाएं देखी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!