भाजपा प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी का हुआ भव्य स्वागत, मां दंतेश्वरी व जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, कहा : बस्तर मेरे लिये मेरे घर जैसा

जगदलपुर। भाजपा के तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल होने बस्तर पंहुचीं भाजपा प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ड़ी. पुरंदेश्वरी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इस मौकै पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर मेरे लिये मेरे घर जैसे ही है। बस्तर और मेरे गृह राज्य की सांझा संस्कृति हम सबको आपस में जोड़े रखी है। अपनों के बीच आई हूं, आप सभी के स्वागत से अभिभूत हूं।

प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि वनवासी समाज के हितों की चिंता देश की आजादी के बाद जितना भाजपा ने किया है, उतना किसी भी राजनैतिक दल ने नहीं किया है। कांग्रेस के लिए हमेशा समाज का हर वर्ग वोट बैंक हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि हम समाज के समग्रता के लिये कार्य कर रहे हैं।भाजपा ही ऐसा राजनैतिक दल है,जो कार्यकर्ताओं को गौरव प्रदान करती है। कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व समर्पण से संगठन को मजबूत बनाने के लिये कार्य करें।

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के अगवाई में कार्यकर्ताओं ने मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से जगह-जगह पर स्वागत किया। भाजपा प्रदेश प्रभारी ड़ी.पुरंदेश्वरी का माडिया चौक,शहीद पार्क चौक, एसबीआई चौक, गोलबाजार चौक, संजय मार्केट चौक, गुरूगोविंद सिंह चौक से भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरे में प्रदेश प्रभारी श्रीमती पुरंदेश्वरी ने मां दन्तेश्वरी मंदिर व भगवान जगन्नाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की।

शहर भ्रमण के दौरान उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, वनवासी समाज के अस्मिता की आवाज शहीद वीर गुण्डाधूर, महाराजा प्रवीर चंद भंजदेव व पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. बलिराम कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, जिला प्रभारी लोकेश कावडिया, जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पांडेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, रजनीश पाणिग्रही, दीप्ति पांडेय, संजय पांडेय, राजेन्द्र बाजपेयी, सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी, अविनाश श्रीवास्तव, महेश कश्यप सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!